CRIME

पुलिस विभाग में लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस टीम की गिरफ्त में आरोपित लिपिक

फर्रुखाबाद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक लिपिक को शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही हरेंद्र सिंह चौहान पुलिस कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है।विजिलेंस टीम ने उसे पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह एक व्यक्ति से उसका काम करवाने के बदले पैसे मांग रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कानपुर विजिलेंस टीम से की थी। इसके बाद एक योजना के तहत आरोपित सिपाही को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar