Uttar Pradesh

नाला निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप, नगर पालिका के ईओ कराएंगे जांच

ठेकेदार द्वारा बनवाया गया नाला
चल रहा नाला निर्माण

महोबा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा में स्थानीय लाेगाें ने नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शुक्रवार को मुहाल के लाेगाें ने अधिशाषी अधिकारी से नाला निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।

जनपद मुख्यालय स्थित गांधीनगर मुहाल के पड़ाव वाले हनुमान जी मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे नाला निर्माण में ठेकेदार द्वार भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। मुहाल के लाेगाें ने पंडित वीरेंद्र कुमार, शिवरतन सिंह, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक आदि ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है, जहां नाला निर्माण में सीमेंट का कम प्रयोग करने, साथ ही नाला के नीचे की फर्श को बिना अच्छे से खाली किए ही मसाला बिछाने से उसकी पकड़ कमजोर होने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार से जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही मुहाल के इन लाेगाें ने बताया कि मुहाल में जिस हिस्से में सड़क पर सबसे ज्यादा पानी भरता है, उस हिस्से को छोड़ दिया गया है। जबकि आधा अधूरा निर्माण कराया जा रहा है।

इस प्रकरण में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी