Uttar Pradesh

बेला थाना क्षेत्र में पिकअप पलटने से एक की मौत, चार घायल

फोटो

सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर।

औरैया, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग पर शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार राजेश कुमार (पुत्र छोटे लाल, निवासी हसेरान, कन्नौज) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी। बेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा और बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायलों में मिजाजी लाल (पुत्र छोटे लाल, निवासी हसेरन, थाना इंदरगढ़), सुभाष (पुत्र छोटे, निवासी सौरिख), विनोद (पुत्र केदार, निवासी थाना सौरिख) और राजेश (पुत्र छोटे लाल) शामिल हैं। बताया गया कि सभी लोग सौरिख से हरदोई मंडी जा रहे थे, तभी मनवापुरा मोड़ के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार