Maharashtra

बोईसर में फर्जी आयकर अधिकारी गिरफ्तार, महिला से 55 लाख की ठगी

मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पालघर के बोईसर पूर्व में खुद को आयकर अधिकारी बताकर एक महिला के घर छापा मारने और 55.80 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हुए फर्जी अधिकारी को बोईसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फैयाज कादर काज़ी उर्फ मनीष पावसकर ने साथियों के साथ वारंगड़े क्षेत्र में यह ठगी की थी। पुलिस ने उसके पास से 23.70 लाख रुपये बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जांच पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में बोईसर के पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह