Maharashtra

अंधेरी के ट्रिनिटी स्टूडियो में लगी भीषण आग

मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंधेरी (पश्चिम) के न्यू लिंक रोड पर स्थित रवि किरण बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ट्रिनिटी स्टूडियो में आग लगी थी। सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर भेजा गया। आग स्टूडियो के इलेक्ट्रिक वायरिंग, एसी यूनिट, कंप्यूटर, स्पीकर, मॉनिटर और लकड़ी के फर्नीचर तक सीमित थी। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

सौभाग्य से इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग आगे की जांच कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार