मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पदों के आम चुनाव के लिए ऑनलाइन पर्चा दाखिला शुरू हो गया है। हालांकि ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने में आ रही परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को राहत दी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि नामांकन पत्र की जानकारी के अलावा वेबसाइट पर कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
नामंकन के लिए लिए https://mahasecelec.in वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है। आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वेबसाइट पर केवल नामांकन पत्र और शपथ पत्र में दी गई जानकारी ही भरने की आवश्यकता है। इसके साथ कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है। नामांकन भरते समय लॉगिन आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखना होगा। वेबसाइट पर भरे गए नामांकन पत्र और शपथ पत्र का प्रिंटआउट लेकर उस पर हस्ताक्षर करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूरा सेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित समय के भीतर जमा करना आवश्यक है।
आयोग के अनुसार पंजीकरण के लिए वेबसाइट 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी. हस्ताक्षरित प्रिंटआउट सहित आवश्यक दस्तावेजों का पूरा सेट 17 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी के पास जमा करना होगा। सभी चुनाव निर्णय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शनिवार को अवकाश है, लेकिन इस दिन भी दस्तावेजों सहित नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएं। रविवार को नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे से मुलाकात की थी। शिकायत की गई थी कि नामांकन पत्र लगभग 20 पन्नों का है। इसमें पिछले चुनावों में मिले वोटों और चुनावी खर्च जैसी विस्तृत जानकारी मांगी गई है, जो आयोग के पास पहले से ही उपलब्ध है। उम्मीदवारों को नामांकन भरनें में दिक्कतें आ रही हैं। सर्वर डाउन की शिकायतें मिल रही हैं। यदि ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी समस्या आती है तो इस जटिल प्रक्रिया के कारण उम्मीदवारों को अंतिम समय में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार