Jharkhand

ऐतिहासिक हड़गड़ी जतरा में थि‍रकी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

जतरा में झूमती मंत्री शिल्‍पी नेहा तिर्की समेत अन्‍य

रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक हड़गड़ी 112वां जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इटकी प्रखंड के कुल्ली में गुरूवार को आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि‍ शामिल होकर महिलाओं के साथ पारंपरिक मांदर और नगाडे की थाप पर झूमी। न्यू स्टूडेंट क्लब की ओर से अपने पूर्वजों की याद में आयोजित इस जतरा में अलग-अलग खोड़हा में लोग थिरकते दिखे।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आदिवासी के पास उसकी जमीन है तो वह जीवित है और अगर जमीन नहीं बचेगा, तो फिर अस्तित्व पर संकट है। उन्‍होंने कहा कि आज के दौर में आदिवासियों को बचाए रखने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी युवाओं के कंधों पर है। समाज के युवा पीढ़ी को मोबाइल की दुनिया में व्यस्त रहने के बजाय अपनी जमीन के खतियान को जानना और समझना होगा। क्योंकि इसी जमीन से उसकी पहचान है, उसकी विरासत बरकरार है।

कार्यक्रम में कोयंदा लकड़ा, सुबोध लकड़ा, विनय उरांव, मनोज लकड़ा, रमेश महली, ज्योत्सना केरकेट्टा, मंजीत लकड़ा, रोहित लकड़ा, सुनील, प्रिंस लकड़ा सहित बडी संख्या् में ग्रामीण मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar