Jharkhand

महुआ माजी ने पांच वार्डों में किया विकास योजनाओं का शिलान्यास

शिलान्‍यास कार्यक्रम में रास सांसद महुआ माजी समेत अन्‍य

रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने गुरूवार को रांची विधानसभा क्षेत्र के पांच वार्डों में बोरिंग, चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने, नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

सांसद ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें वार्ड संख्‍या 20 के गढ़िखाना चौक में फाउंडेशन चबूतरा निर्माण, वार्ड 28 में शेड और चबूतरा निर्माण, वार्ड 31 में देवी मंडप रोड दुर्गा मंदिर में बोरिंग और चबूतरा निर्माण, सरना स्थल में बोरिंग एवं चबूतरा निर्माण, वार्ड 32 में स्टाफ बैंक कॉलोनी सरना स्थल में सॉलिड पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य, अखड़ा में बोरिंग और चबूतरा निर्माण, साहदेव नगर शिव मंदिर में बोरिंग एवं चबूतरा निर्माण कार्य सहित अन्‍य शा‍मिल है।

इस अवसर पर माजी ने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल संकट जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में यह ठोस कदम है। उन्‍होंने कहा कि विकास कार्यों के माध्यम से आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य आगे भी किया जाएगा।

इस अवसर पर अनिल सिंह, आकाश सिंह, सोमरा तिर्की, महादेव, गीता कुजूर, नयनतारा उरांव, ऊषा उरांव सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar