

तामुलपुर (असम), 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत-भूटान सीमा से लगे तामुलपुर जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्र के 1 नं. पहाड़पुर, पातकिजुली और बगाजुली गांवों में आज “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-2” के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक 1 नं. पहाड़पुर में आयोजित की गई, जिसके बाद क्रमशः पातकिजुली और बगाजुली में बैठकें हुईं। इन बैठकों की अध्यक्षता तामुलपुर जिले के उपायुक्त पंकज चक्रवर्ती ने की।
बैठक में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में हाथी-मानव संघर्ष, अवैध कटाई, शिक्षा, कृषि, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, वन विभाग, पशु चिकित्सा केंद्र और महिला उप-स्वास्थ्य केंद्र जैसी समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
जिला आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत सरकार ने तामुलपुर जिले के 106 गांवों को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत शामिल किया है, जिनमें आपका गांव भी शामिल है। अतः इस योजना के तहत आपके क्षेत्र की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही बीटीसी और असम सरकार की योजनाओं को भी यहां प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। इसके लिए सरकार, प्रशासन और जनता के बीच आपसी सहयोग और संपर्क बनाए रखना आवश्यक है।”
उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवम्बर को नाग्रीजुली में “आदि कर्मयोगी अभियान” के साथ “जनजातीय गौरव दिवस” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी ग्रामीणों से भाग लेने की अपील की गई।
क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से उपायुक्त एवं एसएसबी की 64वीं बटालियन के सेकंड कमांडर आरके तेजकुमार सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि यदि एसएसबी को आवश्यक खाद्य सामग्री स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाती है, तो वे उन्हें बाहर से मंगाने के बजाय सीधे ग्रामीणों से ही खरीद सकते हैं।
कृषि क्षेत्र में हाथियों के उत्पात को लेकर उपायुक्त ने कहा, “हमें वैज्ञानिक तरीकों से ऐसे कदम उठाने होंगे जिससे हाथी फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें।”
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे और अपने-अपने विचार साझा किए। उल्लेखनीय है कि आगामी 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले “जनजातीय गौरव दिवस” से पूर्व भारत-भूटान सीमा क्षेत्र में आज आयोजित ये बैठकें विशेष महत्व रखती हैं।
आज की बैठक में आयुक्त के साथ ही एसएसबी की 64वीं बटालियन के सेकंड कमांडर आरके तेजकुमार सिंह, सहायक उपायुक्त अरुणिमा काकती, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के परियोजना निदेशक भास्करज्योति बरुवा, तामुलपुर विकास खंड के बीडीओ देवकुमार बसुमतारी, जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता गोलाप चंद्र दास, कुमारीकाटा राज्यिक चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डॉ. अरिंदम कलिता, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अरुंजय खुगुर ब्रह्म, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता पंछी बाढ़ी सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा