
रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने गुरुवार को पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आयोग वही करता है जो भाजपा को पसंद है।
सुप्रियो ने कहा कि कई राज्यों में जारी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का हवाला देते हुए कहा कि 27 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एसआईआर के दूसरे चरण के शेड्यूल की घोषणा की थी, जिसमें पांच राज्य ऐसे थे जहां आगामी वर्ष के मध्य तक चुनाव होना है। इसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल के अलावा बाकी आठ राज्य जिसमें गोवा, अंडमान निकोबार, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भी हैं, लेकिन सवाल यह है कि जब कई राज्यों में एसआईआर हो रहा है तो असम को इससे अलग क्यों रखा जा रहा है, जहां भाजपा की सरकार है।
उन्होंने कहा कि असम को एसआईआर प्रक्रिया से चुनाव आयोग की ओर से अलग रखने को भाजपा के इशारे पर लिया गया निर्णय करार देते कहा कि यह फैसला लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
सुप्रियो ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने बंगाल, केरल, पुडुचेरी, गोवा और राजस्थान जैसे राज्यों में एसआईआर की घोषणा की तो असम को इससे क्यों छूट दी गई, जबकि असम ही वह राज्य है जहां भाजपा और केंद्र सरकार घुसपैठियों के मुद्दे को सबसे अधिक उठाती रही है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल किया कि बिहार में एसआईआर होने के बाद एक भी बांग्लादेशी चिन्हित नहीं हुआ तो असम में प्रक्रिया से बचने की क्या वजह है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak