
रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से गुरूवार को अपने मांगों को लेकर गुरुवार को राजभवन के पास धरना दिया गया। धरने के बाद मोर्चा ने राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दंडाधिकारियों को 13 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है कि झारखंड के कई जिलों में ओबीसी को शून्य कर दिया गया। सरकार अपनी हठधर्मिता छोड ओबीसी को मान सम्मान दिलाए। ताकि समुदाय को आरक्षण का आर्थिक लाभ मिल सके।
साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा के सदस्य मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद राजभवन तक पैदल मार्च करने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। यह बेहद दुःखद स्थित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैश्य समाज की मांगों पर विचार नहीं करना चाहती है।
मोर्चा की प्रमुख मांगों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने, जाति आधारित जनगणना करने, ट्रिपल टेस्ट के आधार पर निकाय चुनाव कराने सहित अन्य शामिल है।
धरने में रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, लक्ष्मण साहु, अशोक गुप्ता, कृष्णा साहु, अश्विनी साहु, राजेन्द्र साहु, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar