Jharkhand

झारखंड स्थापना दिवस पर चेंबर करेगा 16 को साइक्लोथॉन का आयोजन

चेंबर की फाइल फोटो

रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 नवंबर को 10, 20, और 50 किमी साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। साइक्लोथॉन सुबह 6 बजे मोरहाबादी मैदान से शुरू होगा जो रिंग रोड, चंदवे पहाड, पतरातू घाटी होते हुए वापस आयेगा।

साइक्लोथॉन में शामिल होने के लिए स्वयं की साइकल और हेलमेट लाना अनिवार्य है। निबंधन शुल्क 400 रूपये रखा गया है। जितने लोग साइक्लिंग करेंगे, सभी को फीनीशर मेडल मिलेगा।

वहीं साइक्लोथॉन को सफल बनाने में झारखंड चेंबर की स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष गौतम शाही, रांची के बाईसाइकल मेयर कनिष्क पोद्दार, सदस्य प्रत्यक्ष साबू, अवनीष मित्रा, विकास सिन्हा, चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव रोहित पोद्दार, नवजोत अलंग का मुख्य योगदान है।

महासचिव रोहित अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चेंबर 15 नवंबर को चेंबर भवन में नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करेगा। इसमें डाइबेटोलॉजीस्ट, फीजीशीयन, ईएनटी, मैक्सिलोफेसियल, ओरल एंड डेंटल सर्जन, फिजीयोथेरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे। उन्होंने मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में अधिक से अधिक शहरवासियों को शामिल होकर, शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak