CRIME

शराब पार्टी विवाद में रिश्तेदारों ने की गृहस्वामी की हत्या

घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस जांच करती हुई

हाथ पैर बांधने के बाद बिजली के तार से गला कसकर की हत्या,अचेत मिला बेटा

झांसी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान गुरुवार दिनदहाड़े घर आए रिश्तेदारों ने गृहस्वामी की बिजली के तार से गला कसकर हत्या कर दी। वहीं उसके पुत्र के साथ भी मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घायल बेटे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में रमेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रहता था। आज उनकी रिश्तेदारी में ओरछा गेट पर शादी समारोह का आयोजन था। उसके परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर रमेश और उसका पुत्र मौजूद थे। तभी दोपहर को शादी में शामिल होने आए तीन रिश्तेदार बाइक से रमेश के घर आए। बताया जा रहा सभी ने वहां बैठ कर शराब पार्टी की। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और तीनों युवकों (रिश्तेदारों) ने रमेश के हाथ पैर बांध दिए, फिर बिजली के तार से उसका गला कसकर हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव में उसके पुत्र को मारपीट घायल कर दिया। हमलावर घटना के बाद भाग निकले। दोपहर को जब रमेश की पुत्री घर पहुंची तो उसने घर का सामान बिखरा देखा और भाई को घायल अवस्था में पाया। घबराई बेटी जब ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो पिता को पलंग पर बेहोश पड़े थे। इस सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां रमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पुत्र का इलाज चल रहा है।

क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के पुत्र की हालत में सुधार है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया