
रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पारस हॉस्पिटल एचईसी के नेफ्रोलॉजी डॉ अशोक कुमार वैद्य और उनकी टीम ने एक अत्यंत गंभीर ऐसे मरीज का सफल उपचार किया है। जिसकी किडनी, लिवर, फेफड़े और दिमाग तक संक्रमण फैल हुआ था।
डॉ अशोक कुमार वैद्य ने गुरूवार को हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की हालत अत्यंत नाजुक थी। उन्होंने बताया कि पर सही इलाज शुरू करने, नियमित हेमोडायलिसिस और सभी विभागों के समन्वित प्रयास से यह संभव हो पाया। यह केस बताता है कि गंभीर मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के मामलों में भी उम्मीद बनी रहती है, अगर इलाज सही दिशा में और समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि 30 वर्षीय युवक को बेहोशी, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ़ की स्थिति में अस्पताल लाया गया था। जांच में मरीज को सेफ्टिक एन्सेफैलोपैथी, दोनों फेफड़ों में गंभीर इन्फेक्शन (प्लूरल इफ्यूजन), एक्यूट लिवर फेल्योर और किडनी फेल्योर पाया गया।
मौके पर पारस हॉस्पिटल एचईसी के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में हर गंभीर मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए समर्पित टीम और अत्याधुनिक तकनीक मौजूद है। यह केस हमारी टीम की प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar