

रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर के बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में 19वीं मंगसीर बदी नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को मंगल पाठ का आयोजन किया गया। मंगल पाठ में सैकडों दादी भक्त शामिल हुईं। मंगल पाठ शुरू होने से पूर्व भगवान श्री गणेश की पूजा की गई। इसके यजमान विकास केडिया सपत्नीक शामिल हुई। गणेश पूजन के बाद दादी जी का भव्य मंगल पाठ प्रारंभ हुआ। मंगल पाठ को करने के लिए वाराणसी की प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचिक डोली अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल एवं उनकी टीम ने दादी जी के भजनों से सभी भक्तों को खूब झुमाया। उनके गाए गए सभी भजनों की सभी दादी भक्तों ने बहुत ही सराहना की।
मनीषा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, रिद्धि जैन एवं सृष्टि अग्रवाल ने दादी जी के दरबार में अपने नृत्य से दादी जी को रिझाया। दरबार को बहुत ही सुंदर और आकर्षक फूलों से सजाया गया था जो देखते ही बन रहा था। मौके पर श्री रानी सती मंगल समिति की सदस्यों की ओर से भी नृत्य प्रस्तुत की गई। वहीं, महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ मंगल पाठ का समापन किया गया।
मंगल पाठ में श्री रानी सती महिला मंगल समिति के सदस्यों में मंजू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, संगीता बुधिया, सीमा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सीमा मोदी, अनीता शर्मा, शशि जैन सहित कई दादी भक्त शामिल थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश