Maharashtra

एनसीपी (एपी) की स्टार प्रचारकों का सूची जारी

मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने निकाय चुनावों के लिए अपने 40 स्टार

प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने गुरुवार को

प्रचारकों की सूची जारी की। विवादित बयान के कारण प्रवक्ता पद से हटाई गई रुपाली

ठोंबरे पाटिल को इसमें शामिल नहीं किया गया है, जबकि विधायक अमोल मिटकरी को सूची

में जगह दी गई है।

सूची में पहले स्थान पर उपमुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय

अध्यक्ष अजीत पवार का नाम है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष

सुनील तटकरे, मंत्री हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक सहित बड़े नेताओं का नाम

शामिल है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर को स्टार प्रचारकों की सूची

में जगह दी गई है, जबकि उनका विरोध करने वाली रूपाली ठोंबरे पाटिल को बाहर कर दिया

गया है। पार्टी प्रवक्ता पद से हटाए गए विधायक अमोल मिटकरी को स्टार प्रचारकों में

शामिल किया गया है। फलटण उपजिला अस्पताल की डॉक्टर संपदा मुंडे की आत्महत्या को

लेकर रुपाली ठोंबरे ने रूपाली चाकणकर का विरोध किया था। विवादित बयानों को लेकर

रुपाली ठोंबरे और अमोल मिटकरी को प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था। रुपाली ठोंबरे

ने पार्टी में रहते हुए अपना संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया था। आखिरकार पार्टी ने

उन्हें दरकिनार कर दिया है। डीसीएम अजित पवार ने कहा कि रूपाली को मुझे

जो कुछ कहना था, मैंने उन्हें बता दिया

है. यह हमारे परिवार का अंदरूनी मामला है। हम सब मिलकर पार्टी के अंदर फैसले लेते हैं।

रूपाली ठोंबरे ने सफाई दी है कि मैं अजित दादा से पार्टी कार्यालय मिलने गई थी लेकिन वे नहीं आए थे।

दादा ने मिलने से इनकार कर दिया, यह बातझूठी है। मैं उनसे मिलूंगी और अपनी बात

रखूंगी। इधर मिटकरी ने बताया कि जिन्होंने मेरे निष्कासन की मांग की, उनके मुंह पर यह तमाचा है। पार्टी

की विचारधारा के प्रति मेरी निष्ठा कायम है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैंने ऐसा कौन

सा विवादास्पद बयान दिया जिसके कारण मुझे प्रवक्ता पद से हटाया गया। मैंने खुद

अजीत दादा से बात की थी। दादा ने कहा था कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। स्टार प्रचारकों

की सूची में नाम आया, तो यह स्पष्ट हो गया कि

पार्टी मुझ पर भरोसा करती है।

स्टार

प्रचारकों की सूची

पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे,मंत्रीअदिति तटकरे, रूपाली चाकणकर, मंत्री हसन मुश्रीफ, नरहरि झिरवल, माणिकराव कोकाटे, बाबासाहेब पाटिल, मकरंद

पाटिल, दत्तात्रय भरणे, अन्ना बनसोडे, इंद्रनील

नाईक, धर्मरावबाबा आत्राम, धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटिल, संजय

बनसोडे, नवाब मलिक, प्रताप पाटिल-चिखलीकर, अमोल मिटकरी, सना

मलिक-शेख, सयाजी शिंदे, समीर भुजबल, इदरीस नायकवाडी, अनिकेत तटकरे, जीशान

सिद्दीकी, राजेंद्र जैन, मुश्ताक अंतुले, सिद्धार्थ कांबले, सूरज

चव्हाण, लहू कांडे, कल्याण आखड़े, सुनील मगरे, नाजर

काजी, महेश शिंदे, राजलक्ष्मी भोसले, सुरेखा ठाकरे, नजीब

मुल्ला, प्रतिभा शिंदे और विकास पासलकर प्रचारकों की टीम में

शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार