
मुरादाबाद, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । थाना मूंढापांडे क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के मामले आरोपित फुरकान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मूंढापांडे के एक गांव निवासी व्यक्ति की बेटी 5 अक्टूबर को घर में अकेली थी। आरोप है कि गांव का युवक घुस गया था। वहां डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया था। मामले में आरोपित ने घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की और विडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
थाना मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि बुधवार को आरोपित फुरकान को गिरफ्तार आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल