CRIME

मां ने 15 दिन के मासूम का गला दबाकर मार डाला, पुलिस ने भेजा जेल

आरोपी मां

उरई, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए 15 दिन के नवजात शिशु का शव बुधवार को गांव के तालाब से बरामद हुआ। वहीं मासूम के पिता ने अपनी पत्नी व ससुराल के लोगों पर मासूम की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया। इसके बाद पुलिस ने मासूम की मां आरती देवी समेत उसके पिता भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

बता दे कि, पूरा मामला गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव का है। यहां के निवासी दिनेश राठौर की पुत्री आरती देवी की शादी 2 वर्ष पूर्व रूपापुर गांव के कमल प्रताप राठौर पुत्र संतोष राठौर से हुई थी। शुरुआती दिनों में दाम्पत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि कमल अपनी मां की बात मानता था, जिस कारण आरती उससे विवाद करती थी, जिससे उनके बीच मारपीट होती रहती थी। इस बीच आरती को एक बेटा हुआ। जिससे उसकी खुशी में सभी लोग खुश रहने लगे। मगर चार माह पहले जब आरती एक बार फिर से गर्भवती हुई तो फिर से पति-पत्नी में विवाद हुआ, विवाद से परेशान आरती ससुराल छोड़कर अपने मायके कासिमपुर पिता के साथ आ गई।

आरती ने बीते 27 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया। नवजात की किलकारियों से घर में खुशियां लौट आई थीं, मगर यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं रह सकी। मंगलवार दोपहर जब आरती खाना खा रही थी, उसका 15 दिन का मासूम पास ही चारपाई पर सो रहा था। कुछ देर बाद जब उसने बच्चे की ओर देखा तो चारपाई खाली थी। बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही घर में हड़कम्प मच गया। पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में जुट गए।

बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने आरती के घर से 100 मीटर की दूरी पर गांव के तालाब में कीचड़ के बीच एक छोटे बच्चे का शव फंसा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शिशु की पहचान उसी लापता नवजात के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं, थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना पर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। आरोपित मां आरती देवी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने जुर्म कुबूल किया। गुरुवार को हिरासत में लेकर मां को जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा