CRIME

घर लौट रही महिला से अश्लीलता, केस दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

महोबा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बकरी चराने जा रही महिला का रास्ता रोक दबंगों ने अश्लीलता की और विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देकर गांव में न रहने देने की धमकी दी। थाना पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। बाद में एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि उसने दबंग द्वारा की जा रही गंदी हरकत का विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया। गंदी-गंदी गालियां देकर किसी को बताने या पुलिस में शिकायत करने पर गांव में न रहने की धमकी देने लगा। पूर्व में भी दबंग उसके साथ अश्लीलता करते हुए गलत हरकत करने की कोशिश कर चुका है। जहां उसने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कार्रवाई न होने के कारण दबंगों के लगातार हौसले बुलंद हो रहे हैं।

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में शिकायती पत्र देने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी प्रबल प्रताप सिंह से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। गुरुवार को चरखारी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी