
बरेली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में नकली सिगरेट के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। बारादरी पुलिस ने एक युवक को घर में चल रही सिगरेट फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है। आरोपी नामी ब्रांड गोल्ड फ्लैक के हूबहू नकली पैक बनाकर असली के नाम पर बाजार में बेच रहा था। पुलिस ने मौके से सात कार्टून नकली सिगरेट जब्त की हैं।
सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास एकता नगर निवासी सचिन भारद्वाज बरेली में गगन गुटखा और गोल्ड फ्लैक सिगरेट की फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं, उनकाे कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली सिगरेट बेची जा रही है। जांच में खुलासा हुआ कि सीबीगंज के खड़ऊआ निवासी देवमूर्ति साहू अपने घर पर यह काम कर रहा है।
गुरुवार को सचिन को खबर मिली कि देवमूर्ति शहदाना इलाके में माल सप्लाई करने पहुंचा है। वे अपने मुनीम अर्जुन के साथ पहुंचे और आरोपित को मस्जिद के पास रंगे हाथ पकड़ लिया। बरामद कार्टूनों में गोल्ड फ्लैक, माउंड स्ट्राबेरी, स्पेशल गोल्ड समेत कई ब्रांडों की नकली सिगरेट थीं।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपित देवमूर्ति साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार