CRIME

सिरसा: सडक़ हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

सिरसा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव छतरियां निवासी दो सगे भाइयों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। दोनों गुरुवार को घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानियां जा रहे थे। गांव धोतड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उदयभान व मनजीत को राहगीरों ने उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। दो जवान भाइयों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार गांव छतरियां निवासी सूरज सिंह के बेटे उदयभान व मनजीत रानियां शहर में सीट कवर का काम करते थे। दोनों एक मोटरसाइकिल पर गांव से रानियां के लिए सवार हुए। गांव धोत्तड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। सूरज सिंह ने बेटे को फोन लगाया तो किसी राहगीर ने फोन उठाया और घटना की सूचना दी। जिस पर परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे और शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि उदयभान विवाहित था जबकि मनजीत अविवाहित था। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें सौंप दिया है।

इसके अलावा गांव धिंगतानियां के निकट ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस को पुलिस को दी शिकायत में रोहित कुमार ने बताया कि वह बिहार के बरगांव दरभंगा का रहने वाला है। वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसका भाई अमित कुमार एक साल पहले सिरसा में काम के लिए आया हुआ था। करीब 6 माह से धिंगतानिया में एक फैक्ट्री में काम करता था, उसको मिलने के लिए वह सिरसा आया था। बुधवार उसका भाई अमित और उसका दोस्त उगन कुमार फैक्ट्री की ओर साइड से आ रहे थे। पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्राली कबाड़ के सामान से लदे हुए सिरसा की ओर आ रही थी। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने ट्राली की साइड में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्राली में लदा लोहे का सामान उसके भाई के सिर व गर्दन और शरीर पर गिर गया। हादसे में उसके भाई को काफी चोटें लगी, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma