


अंबिकापुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज गुरुवार को सरगुजा जिले में एकता, स्वच्छता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देने वाला भव्य “यूनिटी मार्च” निकाला गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज ने किया। अंबिकापुर के ऐतिहासिक राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर यह मार्च 11 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए परसा में एक जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
मार्च की शुरुआत में सांसद चिंतामणी महाराज, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और आम नागरिक हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। यात्रा के दौरान शहर के मार्गों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और एकता के रंग में रंग गया।
सांसद चिंतामणी महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने देशी रियासतों को भारत गणराज्य में सम्मिलित कर एक सशक्त और एकीकृत भारत का निर्माण किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश में सरदार पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि उनके विचार और प्रेरणा जन-जन तक पहुंच सकें।
विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह अतुलनीय है। आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारों को आत्मसात कर देश की एकता और विकास में योगदान देना चाहिए। वहीं महापौर मंजूषा भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पटेल जी ने जिस संकल्प और दूरदृष्टि से भारत को एक किया, वही भावना आज भी देश की मजबूती की नींव है।
राम मंदिर से आरंभ हुई यात्रा मल्टीपरपज स्कूल पहुंची, जहां विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके पश्चात शंकरघाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया और असोला शासकीय विद्यालय में जनसभा का आयोजन कर सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर जानकारी दी गई। लोकगायक संजय सुरीला ने देशभक्ति गीतों से लोगों में जोश भर दिया। आगे परसा मोड़ पर सांसद, महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने आम नागरिकों के साथ सामूहिक धान कटाई कर ग्रामीण जीवन और श्रम के प्रति सम्मान का संदेश दिया। परसा स्थित शिव मंदिर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
अंत में परसा शासकीय विद्यालय में जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ “यूनिटी मार्च” का समापन हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप, पुलिस विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक-छात्र और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह