

कोरबा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) ।देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज गुरुवार को कोरबा में आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स सहित नागरिकों को शपथ दिलाई कि वे नशे से दूर रहकर देश की उन्नति में योगदान देंगे तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करेंगे।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि देश की सच्ची एकता तभी संभव है जब युवा वर्ग स्वस्थ और सशक्त बने। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने की अपील की।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत, नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में नशामुक्त समाज और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी