Chhattisgarh

जगदलपुर : प्रमुख अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से की चर्चा

प्रमुख अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

जगदलपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता ओंकेश चंद्रवंशी ने आज गुरुवार को बस्तर जिले के ग्राम पूर्वी टेमरा एवं नारायणपाल में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया और कार्यो में तकनीकी मापदंडों एवं गुणवत्ता के मानकों का परिपालन कर योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इन योजनाओं के द्वारा तत्काल जलापूर्ति शुरू करने कहा। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा कर हर घर जल प्रदाय के लिए नल कनेक्शन देने के बारे में पूछा। इस मौके पर अतिरिक्त मिशन संचालक एसएन पांडे, मुख्य अभियंता जीएल लखेरा, अधीक्षण अभियंता कैलाश मांडरिया तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे