CRIME

महिला के सोने के जेवरात लेकर टप्पेबाज फरार

ब्रेनवास कर बुजुर्ग महिला के सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर

हमीरपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैंड के समीप बड़े बेटे के घर से छोटे बेटे के घर जा रही बुजुर्ग महिला गुरुवार को टप्पेबाजी का शिकार हो गई। टप्पेबाज बुजुर्ग महिला का ब्रेनवाश करके कान एवं गले के सोने के जेवरात लेकर भाग निकले। बेटे की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

गुरगुज थोक निवासी राजेश सोनी ने बताया कि उसकी मां कुसमा देवी मेरे घर से दोपहर बाद छोटे भाई राकेश सोनी के घर वार्ड संख्या 16 विवेकानंद नगर शिवानी पैलेस के पीछे जा रही थी। बस स्टैंड के समीप बाइक सवार तीन टप्पेबाज आए और वृद्धा का ब्रेनवाश करके कान एवं गले में पहने सोने के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए। टप्पेबाजों के जाने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। उसने घटना से पुत्रों को अवगत कराया। पुत्र राजेश सोनी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि मामला संज्ञान में है टप्पेबाजों को शीघ्र तलाश कर कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा