
गुवाहाटी, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य भर में चल रही विभिन्न सिंचाई योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री ने बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की प्रगति, निविदा की स्थिति और विभागीय डिजिटलीकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को वर्षभर जल उपलब्धता से संबंधित आंकड़े एकत्र करने और किसानों की जरूरतों के आधार पर सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
अशोक सिंघल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने एएमएससीएल के माध्यम से दवाइयों की खरीद, निविदा अवधि को 45 से घटाकर 35 दिन करने और प्रशासनिक अनुमोदनों की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।
मंत्री अशोक सिंघल ने आगामी 18 नवम्बर को राज्यव्यापी रक्तदान शिविरों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की निगरानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चल रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों और शैक्षणिक संस्थानों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक हजार स्वास्थ्य क्लबों के गठन पर विशेष जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश