Chhattisgarh

कोरबा : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री व सांसद ने किया पौधरोपण

कोरबा : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री व सांसद ने किया पौधरोपण
कोरबा : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री व सांसद ने किया पौधरोपण

कोरबा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज गुरुवार को आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इनके साथ महापौर संजू देवी राजपूत, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सभी अतिथियों ने सरदार पटेल परिसर में बादाम के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य का संदेश दिया। मंत्री देवांगन और सांसद सिंह ने कहा कि पौधरोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि यह प्रकृति और जीवन के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव सहित नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी