


रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखण्ड राज्य के रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में क्विज, निबंध, नृत्य, गायन, ड्रामा, कथा वाचन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को सभी सरकारी और आवासीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह उत्सव 15 नवबर तक चलेगा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हमारे बच्चे झारखंंड की कला, संस्कृति और विरासत को और भी बेहतर तरीके से जान सकेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी खिलेगी। जिले के सभी प्रखंडों के चयनित बच्चे 14 नवम्बर को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
————-
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश