
बिश्वनाथ, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को गहपुर में आयोजित ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ (एमएमयूए) कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दाैरान उन्हाेंने 36 हजार से अधिक महिला लाभार्थियों को प्रारंभिक पूंजी के रूप में चेक वितरित किए।
गुवाहाटी में सफल शुभारंभ के बाद यह अभियान अब गहपुर पहुंचा है, जो राज्यभर में 40 लाख महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लक्ष्य का हिस्सा है। प्रत्येक लाभार्थी महिला को अपने व्यवसाय की शुरुआत या विस्तार के लिए 10 हजार रुपये की प्रारंभिक सहायता राशि दी गई। बाद में, अतिरिक्त ऋण सहायता भी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को “लखपति बाईदेउ” बनाना है, जिससे “आत्मनिर्भर असम” का सपना साकार होगा। उन्हाेंने आश्वासन दिया कि सरकार महिलाओं के उद्यम और आजीविका सशक्तिकरण के हर चरण में उनके साथ खड़ी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश