

मुंबई,13 नवंबर ( हि. स.) । मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र में ठाणे लाकर बिक्री करने वाले नशीला पदार्थ ( एमडी ) मैफेड्रॉन पाउडर सहित चार तस्करों को ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।यह मैफेड्रॉन पाउडर ठाणे में एक कार से क्राइम ब्रांच ने बरामद किया है इसकी कीमत दो करोड़ 14लाख 32हजार रुपए है। पुलिस ने वह कार भी जब्त की है जिससे या ड्रग बरामद किया गया है।इस तरह कार सहित , तथा मैफेड्रॉन पाउडर सहित दो करोड़ 24 लाख 75हजार का सामान बरामद किया है।ठाणे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक तथा पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र दौड़कर के मार्ग दर्शन में ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के ने नशीला पदार्थ बरामद करने की मुहिम शुरू की है।इसी अभियान में जुटे ठाणे पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम को 3नवंबर 2025को पुलिस कांस्टेबल अमित सकपाल के जरिए ज्ञात हुआ था कि चरई नौपाड़ा में महानगर टेलीफोन कार्यालय के समीप कुछ लोग कार के मैफेड्रॉन पाउडर लेकर आने वाले हैं ।ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 नवंबर को शाम छह बजकर 20मिनट पर चरई इलाके से उक्त कार से एक किलो 71 ग्राम 6मिलीग्राम वजन का मैफेड्रॉन पाउडर बरामद कर कार में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 37 वर्षीय इमरान उर्फ बब्बू ख़िजहर, ,30वर्षीय बकास अब्दुलरब खान 30 वर्षीय तकूद्दीन रफीक खान तथा 23 वर्षीय कमलेश अजय चौहान है ,सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं,इन्हें आगामी 15नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।इन पर इंदौर सहित धरमपुरी में 4 तथा नागलवाड़ी और कसरावद में एक , एक सहित कुल आठ मामले दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा