
रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में मनरेगा के तहत कई कार्य हो रहे हैं। लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म है। यह बातें गुरुवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक के दौरान डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने कही। उन्होंने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा मानव दिवस का सृजनकर लोगों को रोजगार उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की भी समीक्षा उन्होंने की।
बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और हो रहे विकास कार्यों की जानकारी डीसी, डीडीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को दी गयी। मानव दिवस सृजन की समीक्षा करते हुए डीसी ने प्रखंडवार मानव दिवस सृजन करने को कहा । डीसी ने योजनाओं के जियो टैगिंग, एरिया ऑफिसर ऐप, सोशल ऑडिट, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की।
जल्द पूरा करें ई-केवाईसी का कार्य
बैठक के दौरान डीसी ने मनरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का ई केवाईसी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं मटेरियल पेमेंट की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी प्रखंडों में तीव्र गति से भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी फणींद्र कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी गई। डीसी ने प्रखंडवार आवास योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश