Assam

असम का अहित करने काे फिर एकजुट हुए असम विरोधी दल : भाजपा

BJP

गुवाहाटी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम में आगामी विधानसभा चुनाव 2026 के मद्देनजर असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई, रायजर दल के अखिल गोगोई और असम जातीय परिषद के लुरीन ज्योति गोगोई ने 12 नवंबर को फिर से हाथ मिला लिया है। इस संबंध में भाजपा ने आरोप लगाया कि ये सभी नेता व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से प्रेरित होकर असम की जनता को झूठे वादों और खोखले आश्वासनों से भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुरंजन दत्ता ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में कहा कि अखिल गोगोई, जिन्होंने कभी कांग्रेस सरकार पर असीमित भ्रष्टाचार और शासन का आरोप लगाते हुए सड़कों पर आंदोलन चलाया था, आज विधायक की कुर्सी पाने की लालच में उसी कांग्रेस से जा मिले हैं। वहीं, असम जातीय परिषद, जिसने कभी किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ चुनाव न लड़ने की शपथ ली थी, अब मंत्री और विधायक पद की चाह में 855 शहीदों के बलिदान से मुंह मोड़ चुकी है।

दत्ता ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने असम यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है, तो मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की सरकार द्वारा खाली कराई गई भूमियों, जिनमें वन भूमि, सत्र भूमि और सरकारी रिजर्व भूमि शामिल हैं, को बांग्लादेशी मूल के अवैध बसने वाले अवैध मियांओं को वापस सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने असम के लोगों का अपमान करते हुए कहा था कि असमवासी सेमीकंडक्टर जैसी उच्चस्तरीय परियोजनाएं नहीं चला सकते और इन्हें हैदराबाद या बेंगलुरु जैसे शहरों में स्थापित किया जाना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन बयानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस के नेतृत्व में असम की भूमि, राजनीति और अर्थव्यवस्था एक बार फिर बांग्लादेशी मूल के मुस्लिम तत्वों के हवाले कर दी जाएगी, जो निवेशक असम में उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, वे कांग्रेस शासित राज्यों की ओर पलायन कर जाएंगे। इसलिए, यह तथाकथित विपक्षी एकता वास्तव में भाजपा विरोधी नहीं, बल्कि असम विरोधी है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि असम की जनता, जिसने विधानसभा उपचुनाव, लोकसभा और पंचायत चुनावों में बार-बार असम विरोधी ताकतों को नकारा है, 2026 में फिर से डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को चुनकर राज्य के विकास और अस्मिता की रक्षा करेगी।

———–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश