Chhattisgarh

जगदलपुर : श्रीपारसनाथ मंदिर में 14 नवंबर काे स्थापित होगी तीर्थंकर पार्श्वनाथ की प्रतिमा

स्थापित होगी तीर्थंकर पार्श्वनाथ की प्रतिमा 14 नवंबर काे

जगदलपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय में दिगंबर जैन समाज, जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ की नवीन प्रतिमा की स्थापना अपने मंदिर में करवाने जा रहा है। समाज के अध्यक्ष अनूप जैन ने गुरुवार काे बताया कि मंदिर में प्रतिष्ठा के पहले प्रतिमा के नगरागमन पर 14 नवंबर की दोपहर 2.30 बजे महाराजश्री के सानिध्य में कोतवाली चौक से 1008 श्री पारसनाथ मंदिर में लाई जाएगी। तीर्थंकर पार्श्वनाथ की नई प्रतिमा बरगी म.प्र. में हुए पंचकल्याणक में आचार्यश्री समयसागर ने मंत्रोच्चार के साथ रवाना करवा दी है। समाज के सचिव संजय जैन ने समाज के सदस्यों से निवेदन किया है अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को आनंदमयी बनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे