
शासकीय प्राथमिक शाला खरतुली में शिक्षिकाओं ने दान में दिए स्वेटर
दानवीर प्रवृत्ति से प्रेरित पहल, सामुदायिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण
धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला खरतुली में एक हृदयस्पर्शी पहल देखने को मिली जब विद्यालय के सभी बच्चों को दान स्वरूप स्वेटर भेंट किए गए। यह पहल शिक्षिकाएं परविंदर कौर गिल एवं गीतांजली साहू ने की जिन्होंने बच्चों की मुस्कान के लिए स्वेटर दान किए। विद्यालय में गुरूवार को स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन सामुदायिक सहभागिता के तहत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल थे जबकि अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारतराम साहू ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना डालिमा, गीतांजली और जानवी ने प्रस्तुत की जबकि प्रेरणा गीत डेमन साहू ने गाया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया — नृत्य प्रस्तुतियां लालिमा, रश्मी, जानवी, दुलेश्वरी, डालिमा और भूमिका ने दीं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय में चल रहे नवाचारों और सामुदायिक सहभागिता की प्रशंसा की। बच्चों द्वारा नित्य प्रार्थना सभा में होने वाली गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के करकमलों से विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं रश्मी साहू और जानवी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक दीनबंधु सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिकाओं राजेश्वरी ठाकुर, तारकेश्वरी सोनबेर, रसोइया लता यादव, ओमेश्वरी मेश्राम और तुलसी उइके का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पालकगण और ग्राम के गणमान्यजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा