

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के हर गार्डन को संवारने की दिशा में नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में रमसगरी गार्डन से अभियान की शुरुआत हुई। गुरुवार को निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पीसी सार्वा ने रमसगरी उद्यान का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ठंड के आगमन के साथ ही प्रातः भ्रमण करने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है, ऐसे में उद्यानों को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए नगर निगम सक्रिय हो गया है। बारिश के बाद उग आई झाड़ियां और खरपतवार हटाने का कार्य जारी है। साथ ही पाथवे को भी क्लियर किया जा रहा है ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण में घूमने का अवसर मिले। महापौर रामू रोहरा और नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर शहर के सभी उद्यानों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
निगम ने नागरिकों से अपील की है कि उद्यानों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा केवल डस्टबिन में ही डालें। इसके साथ ही मछुआरा समिति के सहयोग से तालाबों की भी सफाई के निर्देश दिए गए हैं। महापौर परिषद के सदस्य एवं खाद्य विभाग प्रभारी पिंटू यादव ने रमसगरी गार्डन में लाइट व्यवस्था सुधारने की दिशा में पहल की है। मुख्य हाई मास्ट लाइट को चालू कर दिया गया है और पाथवे की लाइट लगाने के लिए तीन वार्डों—बनिया पारा, रामसागर पारा और पोस्ट ऑफिस वार्ड—के पार्षद निधि से सहयोग लिया गया है। महापौर परिषद सदस्य पिंटू यादव ने चौपाटी की तर्ज पर उद्यान के रखरखाव और संचालन पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया है, ताकि यह उद्यान लंबे समय तक शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बना रहे।
तीनों वार्डों से घिरा रमसगरी उद्यान
तीनों वार्डों से घिरा यह रमसगरी उद्यान शहर का प्रमुख आकर्षण स्थल है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक घूमने आते हैं। निगम ने उद्यानों को और सुंदर बनाने के लिए भविष्य में यहां एमपी थिएटर निर्माण की योजना भी तैयार की है, जो नागरिकों के लिए मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा