Maharashtra

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में कुल 9 करोड़ 84 लाख 96 हज़ार 626 मतदाता

-पिछले सात महीने में चार लाख मतदाताओं के नाम कटे,18 लाख से ज़्यादा नए मतदाता बने

मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतदाताओं की अद्यतन सूची के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 9 करोड़ 84 लाख 96 हज़ार 626 हो गई है। यह मतदाता सूची आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैै।

राज्य चुनाव आयोग की ओर जारी मतदाता सूची 01 जुलाई 2025 तक की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर जारी की गई है। इस सूची में पिछले सात महीनों में राज्य में 4 लाख 9 हज़ार 46 मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से बाहर कर दिए गए हैं जबकि 18 लाख 80 हज़ार 553 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं । पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में मतदाताओं की संख्या 9 करोड़ 70 लाख 25 हज़ार 119 थी। इस सूची में इस साल लगभग 14.7 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार ठाणे जिले में सबसे ज़्यादा 2 लाख 71 हज़ार 666 नए मतदाताओं ने आवेदन दाखिल किए हैं। इसी जिले में 45 हज़ार 800 मतदाताओं ने अपना नाम हटवाने के लिए आवेदन किया है। पुणे जिले में 01 लाख 82 हज़ार 490 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। मुंबई उपनगरों में 95 हज़ार 630 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं और 44 हज़ार लोगों के नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए हैं। राज्य में 16 लाख 83 हज़ार 573 नागरिकों ने फॉर्म नंबर 6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आयोग के पास आवेदन दाखिल किए हैं। विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए फॉर्म नंबर 6ए के माध्यम से कुछ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने पिपानी चुनाव चिन्ह को हटाने की मांग की थी, जिसे मान्य करते हुए चुनाव आयोग ने पिपानी चुनाव चिन्ह को हटा दिया है। इसका राकांपा एसपी के विधायक रोहित पवार ने स्वागत किया है। रोहित पवार ने आज पत्रकारों को बताया कि पिपानी से मतदाताओं को भ्रम हो रहा था, चुनाव आयोग ने इस भ्रम को दूर कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव