Assam

स्वच्छ जल से बदलती ज़िंदगी: मुख्यमंत्री सरमा ने धेमाजी की जल जीवन मिशन में सफलता को सराहा

Image of the Clean Water plant in Dhemaji under JJM.

गुवाहाटी, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को धेमाजी ज़िले में जल जीवन मिशन की सफलता की सराहना की और कहा कि शुद्ध पेयजल की पहुंच ने ग्रामीण परिवारों के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन लाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धेमाजी से निकलने वाली यह सकारात्मक कहानी इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छ जल कैसे हर सुबह घर-घर पहुंचकर शांति और प्रगति का संदेश दे सकता है।

डॉ. सरमा ने ‘जलदूतों’ के समर्पित प्रयासों और जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज शुद्ध पेयजल हर परिवार के लिए प्रगति और बेहतर जीवन स्तर का प्रतीक बन गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश