Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक उत्तरी और मध्य हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी

ठण्ड से बचने अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग

रायपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक उत्तरी और मध्य हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। ठंड के असर से सरगुजा जिले के मैनपाट में घास पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं। पिछले दिन यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 13 से 15 नवंबर तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, पेण्ड्रारोड, राजनांदगांव, दुर्ग शीत लहर की चपेट में है।मौसम विभाग ने आज उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलने की संभावना जताई है । प्रदेश के जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जिला में एक दो हिस्सों में शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 13 से 15 नवंबर तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है।

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम कार्यालय के माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया है कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवायें आ रहीं हैं । इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट के साथ विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।वहीं 17 नवंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ में ठंड से कुछ राहत मिलने की सम्भावना बन रही है। प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जगदलपुर में 30.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।जबकि मैदानी मैदानी क्षेत्रों में दुर्ग सबसे ठंडा रहा है यहाँ पिछली रात का तापमान 9.6 डिग्री से. दर्ज किया गया है। जबकि रायपुर में रात का तापक्रम 13 डिग्री से. रहा है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा