मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची चुनाव चिन्ह के साथ जारी कर दी है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, 5 राष्ट्रीय और 5 राज्य स्तरीय पार्टियों समेत कुल 435 राजनीतिक दल शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने 7 नवंबर 2025 तक पंजीकृत दलों की सूची राजपत्र में प्रकाशित की है। इसमें इन दलों को दिए गए चुनाव चिन्ह शामिल हैं। कुल 194 मुक्त चिन्ह हैं। निकाय चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिए गए चुनाव चिन्हों के साथ-साथ उनके कार्यालयों के पते भी प्रकाशित के हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ये पांच राष्ट्रीय दल शामिल हैं। शिवसेना और एनसीपी के विभाजन के बाद पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
पांच राज्य स्तरीय दल हैं, जिनमें एनसीपी अजीत पवार गुट (घड़ी), शिवसेना शिंदे गुट (धनुष बाण), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (रेलवे इंजन), शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (मशाल), शरद पवरा की एनसीपी (तुरही बजाते हुए व्यक्ति) शामिल हैं। अन्य राज्यों में 9 राज्य स्तरीय दल हैं। आयोग के पास पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संख्या 416 है और मुक्त प्रतीकों की संख्या 194 है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार