
रामगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ शहर के शराब दुकान में अधिक मूल्य पर शराब बेचने का विरोध करने वाले ग्राहक की पिटाई सेल्स मैन के जरिये करने का मामला प्रकाश में आया है। चट्टी बाजार स्थित कंपोजिट सरकारी शराब दुकान में यह घटना घटी। इस संबंध में मुकेश राम ने रामगढ़ थाना में एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि 9 नवंबर को चट्टी बाजार स्थित शराब दुकान में किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स 500 एमएल का एक कैन बियर खरीदा। जिसका मूल्य 170 रूपये अंकित था, लेकिन दुकानदार ने उनसे 180 रुपये मांगा। इस पर आपत्ति जताया पर दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता ने गाली गलौज देने लगा। इसके बाद मेरे विरोध करने पर दुकान का एक कर्मी दीपेश सिंह एवं अन्य ने खींचकर दुकान के अंदर ले गए और मुझे काफी मारा।
इस दौरान अगल-बगल के दुकानदारों ने मुझे चिल्लाता देख बचाया। इस दौरान गले से सोने का चेन और 10 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया गया है। वहीं, मामले में दूसरे पक्ष के विनोद कुमार ने मुकेश राम, जय कुमार, प्रेम मंडल एवं अन्य दो-तीन व्यक्ति पर दुकान के अंदर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। इधर, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश