Jharkhand

श्री रानी सती दादी मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव शुरू

दादी जी को लगाई गई मेहंदी
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर के बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में बुधवार को 19 वां मंगसीर बदी नवमी महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ।

महोत्सव के प्रथम दिन मेहंदी उत्सव शुरू हुआ। मेहंदी उत्सव के दौरान सभी दादी भक्तों ने दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाई। मेहंदी उत्सव में श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों ने अपने मीठे-मीठे भजनों से सभी भक्तों को खूब झूमाया एवं दादी जी का गुणगान किया। दादी जी के दरबार को बहुत ही सुंदर और आकर्षक फूलों से सजाया गया था। महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ मेहंदी उत्सव का सफल समापन हुआ।

गुरुवार की सुबह 10 बजे से गणेश पूजन के साथ दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा। मंगल पाठ को करने के लिए कोलकाता की प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचिका डोली अग्रवाल एवं स्वाति अग्रवाल को उनकी पूरी टीम के साथ आमंत्रित किया गया है। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने शहर के सभी दादी भक्तों से इस महोत्सव में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।

उत्सव को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के सदस्य बजरंग लाल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल सहित अन्‍य का सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश