

रामगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ डीसी फैज एक अहमद मुमताज के निर्देश पर राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 12 से 28 नवंबर तक सदर अस्पताल रामगढ़ के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में शिविर के पहले दिन बुधवार को उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित है एवं आकस्मिक परिस्थितियों में किसी की जान बचाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। रक्तदान करने के अनेक फायदे भी हैं। इस दौरान उन्होंने सभी जिलेवासियों, विद्यार्थियों, सीसीएल, टाटा सहित अन्य एजेंसियों से बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने एवं शिविर को सफल बनाने की अपील की।
45 लोगों ने किया रक्तदान, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
शिविर के पहले दिन सदर अस्पताल में कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी को शुभकामनाएं दी गई।
रक्तदान से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम होता है
गौरतलब होकि रक्तदान करने के कई फायदे हैं, जिनमें बेहतर हृदय स्वास्थ्य, शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है। नियमित रक्तदान से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम होता है, जबकि दान करने से नया रक्त बनता है और शरीर में नई लाल रक्त कोशिकाएं बनती हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है। एक बार रक्तदान करने पर लगभग 650 कैलोरी भी बर्न होती हैं और यह जरूरतमंदों की जान बचाने का एक महान कार्य है। इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी जिला परिषद फणीन्द्र कुमार गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा अनुजा राणा, डॉ निशात अहमद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार, विक्टोरिया कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश