
रामगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित सेल फोन नामक मोबाइल दुकान में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में दो से तीन बजे के बीच दो अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर विभिन्न कंपनियों के लगभग 20 पीस सेकंड हैंड मोबाइल और 15 पीस स्मार्ट वॉच की चोरी कर ली।
इस पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान के मालिक अंकित दांगी ने जब सुबह दुकान खोली तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद रामगढ़ थाना को सूचना दी। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश