
रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मेकॉन लिमिटेड ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का बुधवार को समापन हुआ। विगत 11 नवंबर से शुरू 12 नवंबर तक चलनेवाले सम्मेलन का विषय एन्हांसिंग एफिसिएंंसी एंड सस्टेनेबिलिटी इन आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री (आईएसआईईईएस-2025) मेकॉन लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक देवाशीष वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस आयोजन को इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार का समर्थन प्राप्त था। सम्मेलन में बुधवार को उद्योग जगत के कई लीडर, नीति निर्माता, प्रौद्योगिकीविद और शोधकर्ता मौजूद थे उन्होंने लौह और इस्पात क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता, पर्यावरणीय स्थिरता एवं तकनीकी उन्नति प्राप्त करने से संबंधित रणनीतियों और नवाचारों पर विचार-विमर्श किया।
वर्मा ने बताया कि दो दिनों के दौरान, सम्मेलन में तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएं और विशेषज्ञ संवाद आयोजित किया गया। इनमें निम्न-कार्बन लौह निर्माण, अपशिष्ट ऊष्मा पुनर्प्राप्ति, प्रोसेस अनुकूलन और दीर्घकालिक संचालन जैसे विषय शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन समापन सत्र में एसके वर्मा, सीएमडी, मेकॉन, अमित राज, निदेशक (टी), मेकॉन, जेके झा, निदेशक (सी), सहित उद्योग जगत के कई गणमान्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar