
रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा की ओर से बीती देर रात हरमू रोड स्थित सिटी मॉल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा की ओर से राधा रानी शिक्षा कोष का गठन किया गया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि लड़कियों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से राधा रानी शिक्षा कोष का गठन किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में गठित इस कोष का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा।
वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष मधु सर्राफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि सचिव उर्मिला पांडिया ने सत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने मंच की सदस्यों को रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। बैठक में आगामी आयोजनों पर भी चर्चा हुई। साथ ही आगामी 18 दिसंबर को धनबाद में होने वाले झारखंड प्रादेशिक अधिवेशन और 29 जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अंशु नेवटिया, अलका सरावगी, मंजू केडिया, नैना मोर, बिना बूबना, सरिता अग्रवाल, मंजू लोहिया, सीमा टाटिया सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar