
चित्तौड़गढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में मंगलवार को व्यापारी रमेश ईनाणी की गोली मार कर हत्या के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, साइबर सेल व डीएसटी ने अज्ञात हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सिटी पेट्रोल पम्प के पास व्यापारी रमेश ईनाणी पर अज्ञात बाइक सवार ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इसमें गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में ईलाज के दौरान ईनाणी की मृत्यु हो गई। रमेश ईनाणी के पुत्र की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले से थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़, थाना कोतवाली चितौड़गढ़, साईबर सेल, डीएसटी चित्तौड़गढ़ की विभिन्न टीमो का गठन किया। इन टीमों ने ह्यूमन इंटेलीजेंस का प्रयोग कर अज्ञात हमलावर को नामजद किया। संयुक्त टीम ने इसकी पहचान मनीष कुमार उर्फ कमल पुत्र हीरालाल दुबे निवासी चितईपुर, पोस्ट सुन्दरपुर, हिन्दू विश्व विधालय वाराणसी जिला वाराणसी (उतर प्रदेश) के रुप में की। इसे सूरजपोल से गोपालनगर की ओर आने वाले रास्ते पर बाइक सहित दस्तियाब किया गया। उपचार के दौरान रमेश ईनाणी की मृत्यु हो जाने से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सिपुर्द की। मामले में आरोपी मनीष कुमार दुबे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 18 नवंबर तक का पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपित की सूचना पर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए। आरोपित मनीष कुमार दुबे से अनुसंधान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल