Sports

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 का भव्य आगाज, खेल मंत्री ने कहा, “नए खेलों का समावेश भारत के खेल भविष्य की दिशा तय करेगा”

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 का भव्य आगाज

जयपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर आमेर किला उस समय खेल ऊर्जा से जगमगा उठा, जब यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 का आधिकारिक शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गेम्स का लोगो, शुभंकर, मशाल, जर्सी और एंथम का भव्य अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खेलों के शुभंकर ‘खम्मा’ और ‘घणी’ का अनावरण किया। ये शुभंकर राजस्थान के राजकीय पशु ऊंट और पारंपरिक अभिवादन “खम्मा घणी” से प्रेरित हैं, जो राज्य की गरिमा, गर्मजोशी और मेहमाननवाजी का प्रतीक हैं।

24 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में सात शहर — जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर — मेजबानी करेंगे। यह पहली बार है जब राजस्थान इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।

करीब 200 विश्वविद्यालयों के 7,000 से अधिक खिलाड़ी कुल 24 खेलों में भाग लेंगे, जिनमें इस बार कैनोइंग, कायाकिंग, साइक्लिंग और बीच वॉलीबॉल जैसे नए खेलों को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि “यह हमारे वादे का प्रतीक है कि हम हर खेल के खिलाड़ियों को अवसर देंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स न केवल प्रतिभा पहचानने का माध्यम हैं, बल्कि भारत को ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों के लिए तैयार करने की दिशा में अहम कदम भी हैं।”

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से अपने चरम पर होते हैं। ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित कर भारत को “विश्व स्तरीय खेल राष्ट्र” बनाना हमारा लक्ष्य है।

राजस्थान के हर शहर में जोश और उत्साह के साथ तैयारियां चल रही हैं। प्रतियोगिताओं का सीधा प्रसारण दूरदर्शन (प्रसार भारती) पर किया जाएगा ताकि देशभर के दर्शक इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय