Chhattisgarh

धमतरी :उपायुक्त सहकारिता को निलंबित करने की मांग  को लेकर कर्मचारियों ने निकाली रैली

बैरिकेड के सामने जमीन में बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सहकारी समिति के कर्मचारी।

धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ एवं समर्थन मूल्य धान खरीदी आपरेटर संघ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 12 नवंबर को शहर में कर्मा चौक से रैली निकालकर कर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं धमतरी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने सहकारी समिति के कर्मचारियों को बैरिकेड लगाकर आगे बढ़ने से रोका। सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने उपायुक्त सहकारिता धमतरी को निलंबित करने की मांग को लेकर तहसीलदार सूरज बंछोर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर धमतरी – रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क जाम की चेतावनी दी।

बुधवार को सहकारी समिति के कर्मचारियों एवं आपरेटरों ने प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू के खिलाफ एफआइआर कराने के आदेश का विरोध जताते हुए उनके समर्थन में रैली निकालकर कर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं धमतरी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान धमतरी सहित रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, कांकेर, बस्तर सहित अन्य जिलों से सहकारी समिति कर्मचारी एवं आपरेटर शामिल हुए।

सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव ईश्वर श्रीवास ने बताया कि हम सभी छत्तीसगढ़ सहकारी समिति संघ और डाटा एंट्री आपरेटर संघ के कर्मचारी हैं। पूरे प्रदेश में चार सूत्री मांगों को लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है। शासन – प्रशासन को सूचनाएं पहले दी है और तीन नवंबर से लगातार आंदोलन में है। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके विरोध में आज पूरे प्रदेश के कर्मचारी यहां पर एकत्रित हुए हैं। उप पंजीयक कार्यालय का घेराव करने आए थे। पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था थी हमें अंदर जाने नहीं दिया गया। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है। हमारी एक ही मांग है कि ऐसे अधिकारी को जिन्होंने नियम विरुद्ध अधिकार से बाहर जाकर हमारी आवाज को दबाने के लिए आदेश किया है उनको तत्काल दो दिन के अंदर निलंबित किया जाए।

आपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने बताया कि चार सूत्री मांगों को लेकर आज 10 वें दिन भी हमारा आंदोलन जारी है। लेकिन शासन – प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को लेकर कोई सुध नहीं लिया जा रहा है। ऊपर से कर्मचारियों को नोटिस दिया जा रहा है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू के खिलाफ एफआइआर के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं धमतरी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जो कि पूर्णतः गलत है इसकी निंदा करते हैं। शासन दमनकारी नीति बंद करें और चार सूत्री मांगों को पूर्ण करें। उप पंजीयक नियम के विरुद्ध एफआइआर का आदेश जारी किए हैं उनको तत्काल निलंबित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा