Chhattisgarh

धमतरी :एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र ने छात्रावास में लगाई फांसी

मृतक छात्र हिमांशु नेताम ।

धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।आवासीय छात्रावास में कक्षा 12वीं के एक टापर छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। मृतक छात्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसे जानने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के पांच सदस्यीय टीम गठित है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह-कुकरेल में रहकर मगरलोड ब्लाक के ग्राम भालूचुआ निवासी हिमांशु नेताम 17 वर्ष पुत्र नीलमणी नेताम पढ़ाई कर रहा था। वह कक्षा 12वीं कामर्स में अध्ययनरत था। 11 नवंबर को देर शाम छात्र हिमांशु नेताम अपने कमरे में बेडशीट से पंखा पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान अन्य विद्यार्थी बाहर में खेल रहे थे, जब अधीक्षक व बच्चे कमरे में गए, तो हिमांशु फांसी पर लटका हुआ था। तत्काल अधीक्षक व अन्य स्टाफ ने फंदा से नीचे उताकर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां पौने नौ बजे डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरे दिन 12 नवंबर को मृत छात्र हिमांशु नेताम के स्वजन के समक्ष शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। पथर्रीडीह स्कूल के प्राचार्य एनके त्यागी व अधीक्षक ने बताया कि मृतक छात्र स्कूल का टापर था, अचानक आत्महत्या करना समझ से परे है। छात्रावास अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को छात्र हाथ में दर्द होने की बात कहकर अपने रूम में था। इस दौरान वह छात्र को समय-समय पर देखने भी गया था, तो वह पढ़ाई कर रहा था।इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विमल साहू ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह-कुकरेल में कक्षा 12वीं के छात्र हिमांशु नेताम ने आत्महत्या क्यों की है। आत्महत्या का कारण क्या था, इसे जानने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के पांच सदस्यीय टीम गठित किया गया है, जो जांच करेंगे। जांच टीम में एसडीएम नगरी, एसडीओपी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा