
उरई, 12 नवम्बर(Udaipur Kiran) । नदीगांव थाना पुलिस ने बुधवार को 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप है।
पुलिस के मुताबिक 26 मार्च की रात करीब 10 बजे नदीगांव थाना क्षेत्र के निवासी नाबालिग के साथ बृजेन्द्र दोहरे ने दुष्कर्म किया था। आरोपित ने उस दौरान घटना का वीडियो भी बना लिया था। बाद में जब उसे पता चला कि पीड़िता की शादी कहीं और तय कर दी गई है, तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लड़की के पिता को दिखाया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर थाना नदीगांव में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
एसपी दुर्गेश कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार और सीओ कोच परमेश्वर प्रसाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने टीम के साथ आरोपित को 12 नवम्बर को चिलौर मोड़ से करीब 200 मीटर दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा